

Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:कोतवाली पुलिस ने चंद्रभागा पुल के नीचे सट्टा लगा रहे एक युवक को दबोचा है। जिसके कब्जे से पुलिस ने सट्टे की पर्ची एक पेन और 5600 रुपए नकद बरामद किए हैं। आरोपी को पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश करने के लिए भेज दिया है।
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक स्थानीय लोगों के द्वारा कई दिन से लगातार चंद्रभागा पुल के नीचे सट्टा लगाए जाने की जानकारी मिल रही थी। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने अपने मुखबिर को सक्रिय किया। गुरुवार की सुबह मुखबिर ने सूचना दी कि चंद्रभागा पुल के नीचे एक युवक बैठा है। जो सट्टे का कारोबार कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देख पुल के नीचे बैठा संदिग्ध युवक भागने लगा। जिसे पुलिस ने कुछ दूरी पर पीछा कर घेराबंदी कर दबोच लिया। कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया कि सट्टा लगाने वाले युवक की पहचान लल्लन प्रसाद निवासी चंद्रेश्वर नगर के रूप में हुई है। जिसके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के लिए भेजा गया है। कोतवाल ने बताया कि लल्लन प्रसाद के अपराधिक इतिहास की जानकारी भी पुलिस जुटा रही है।
बता दें कि ऋषिकेश शहर में सट्टे का कारोबार शांति नगर चंद्रेश्वर नगर शीशम झाड़ी मायाकुंड आदि क्षेत्रों में धड़ल्ले से चल रहा है। पुलिस ने आज केवल एक छोटी मछली को दबोचा है। मगर बड़े मगरमच्छ अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।
