Nitya Samachar UK
देहरादून: जिलाधिकारी सोनिका के निर्देशों के अनुपालन में आज आज अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के के मिश्रा ने जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून से जोशीमठ भूधसाव क्षेत्र के विस्थापित परिवारों एवं जरूरतमंदो को रसद सामग्री के वाहन को हरीझण्डी दिखाकर रवाना किया।
जनपद चमोली के जोशीमठ शहर, भूधसाव से आवासीय घरों में आ रहे दरारों के कारण सुरक्षा के दृष्टिगत वहां रह रहे परिवारों एवं लोगों को सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित किया गया है। जिला प्रशासन देहरादून विस्तापित परिवारों एवं जरूरतमंदो वाहन द्वारा राहत सामग्री में 860 कंबल, 250 राशन किट, 14 बॉडीकेयर बॉक्स (थर्मलस) जनपद चमोली भेजे गए। जिलाधिकारी ने कहा कि आगे भी जिला प्रशासन द्वारा जरूरतमंदो को रसद सामग्री प्रेषित की जाएगी। जिला प्रशासन देहरादून जरूरतमदों की सहायता हेतु सदैव तत्पर है।
आपको बता दें की जोशीमठ में जिस तरह से भू धंसाव हो रहा है उससे आपदा पीड़ित स्थानीय लोग काफी दहशत में हैं,सरकार लगातार लोगों की सहायता के लिए कार्य कर रही है,आपदा पीड़ित लोगों के लिए सरकार के द्वारा रहने और खाने की व्यवस्था की जा रही है।