

Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:तहसील ऋषिकेश अंतर्गत संचालित किए जा रहे रिजॉर्ट्स का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान जिन रिजॉर्ट्स में बिना मानचित्र स्वीकृति के अनधिकृत निर्माण कर रिजॉर्ट संचालित पाया गया या स्वीकृत मानचित्र के विपरीत कार्य पाया गया उन्हें सहायक अभियंता मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण क्षेत्र ऋषिकेश सेक्टर की ओर से नोटिस जारी किए गए हैं। निर्धारित अवधि के अंतर्गत संतोषजनक जवाब न दिए जाने या मानचित्र स्वीकृति हेतु आवश्यक कार्यवाही न किए जाने की स्थिति में नियमानुसार सीलिंग या डिमोलिशन की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
1 Palm Resorts , Haridwar road, Raiwala, Dehradun , notice issued by MDDA.
2- Mid way resorts
Haridwar Road , Raiwala , Dehradun, notice issued by MDDA
3- Hotel Diamond , Rishikesh , 10000.00 Fine imposed .
4- Hotel Chandrabhaga , Rishikesh , 10000.00 fine imposed .
