
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:आज अयोध्या के हनुमानगढ़ी में राम मंदिर गर्भ गृह का शिलान्यास होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने खुशियां मनाई कार्यकर्ताओं ने मंत्री का सम्मान भी किया। इस मौके पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने लोगों को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
https://youtu.be/d8l3H58BU6Y
अयोध्या में राम मंदिर के गर्भ गृह के शिलान्यास करने के बाद ऋषिकेश में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ खुशियां मनाई,इस मौके पर ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष ऋषिकेश दिनेश सती ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन के दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल कार सेवा समिति के जिला संयोजक के पद पर रहे। उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए किए गए आंदोलन में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया,साथ ही अनेकों जेल यात्रा कर यातनाएं भी सहन की। यही नहीं उन्हें और परिवार के कई अन्य सदस्यों को जेल की हवा भी खानी पड़ी थी। आज उनका यह सपना पूरा होता दिख रहा है।
इस मौके पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि आज अयोध्या के हनुमानगढ़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने राम मंदिर के गर्भ गृह का शिलान्यास कर आधारशिला रखी। यह सभी सनातन धर्मप्रेमियों के लिए हर्ष की बात है। इसे पूरा देश आज उत्सव के रूप में मना रहा है। उन्होंने राम मंदिर आंदोलन के दौर को याद करते हुए कहा कि आंदोलन के लिए जब देशभर से कार सेवक जुटे तो उनके साथ तत्कालीन यूपी की मुलायम सरकार ने अनेक यातनाएं दी। बताया कि वह आंदोलन के मुख्य आयोजकों में से एक कार सेवा समिति के जिला संयोजक रहे।
कहा कि यूपी की मुलायम सरकार ने उस वक्त कोठारी बंधुओं सहित अन्य कार सेवकों पर गोली चलवाई गई, जिससे कई शहीद भी हुए। कहा कि आज से रामलला के ऐतिहासिक एवं बहुप्रतीक्षित गर्भगृह की शुरूआत हो गई है। उन्होंने इस पुनित कार्य के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यानाथ का भी आभार व्यक्त किया।