
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:रोटरी क्लब ऋषिकेश के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी इस बार राकेश अग्रवाल को मिली है। जिम्मेदारी संभालने के बाद राकेश अग्रवाल ने अपना पहला दिन गरीबों के बीच मनाया। उन्होंने गरीबों को भोजन वितरित का अन्नपूर्णा दिवस के रूप में पहले दिन को यादगार कर दिया।
https://youtu.be/Jkq2mwncjVU
शुक्रवार की सुबह रोटरी क्लब ऋषिकेश के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल अपने तमाम साथियों के साथ त्रिवेणी घाट पहुंचे। उन्होंने गरीबों को खाने के साथ मिठाइयां वितरित की। उनका आशीर्वाद लिया और मां गंगा से प्रार्थना करी कि शहर के अंदर कोई भी व्यक्ति कभी भूखा न सोए। उन्होंने बताया कि जनहित से जुड़े कई कार्य रोटरी क्लब की ओर से किए जाते हैं। 52 वर्षों से गठित रोटरी क्लब भविष्य में भी जनहित से जुड़े कार्य करता रहेगा। इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे नगर निगम की मेयर अनीता ममगाई भोजन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है। रोटरी क्लब द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जो कार्य किए जा रहे हैं वह प्रशंसनीय है। कहा कि वह उम्मीद करती है कि भविष्य में भी जनहित से जुड़े कार्य करते हुए क्लब जरूरतमंदों की मदद करता रहेगा।
अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद के लिए उनका क्लब हर संभव प्रयास करेगा। निर्धन कन्याओं का विवाह कराना हो या गरीब बच्चों को स्टेशनरी और बैग देने हो या जरूरत पड़ने पर शासन प्रशासन के सहयोग से गरीबो को भोजन उपलब्ध कराना हो इन सभी व्यवस्थाओं को लेकर क्लब प्रयास करता रहेगा। मौके पर चंद्रशेखर शर्मा नवनीत नागलिया डॉ हरिओम प्रसाद नितिन गुप्ता मेहरबान सिंह बिष्ट संजीव शर्मा संजय अग्रवाल गोपाल सिंह डॉ रवि कौशल आदि उपस्थित रहे।