Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:पूरे देश में आज से सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगने के बाद नगर निगम ऋषिकेश कर अधीक्षक निशाद अंसारी के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम ने फुटकर सब्जी मंडी में प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया गया,लेकिन वहां पर कोई भी सब्जी विक्रेता पॉलिथीन का इस्तेमाल करता हुआ नही पाया गया।
पर्यावरण संरक्षण को लेकर सिंगल यूज प्लास्टिक पर केंद्र सरकार के द्वारा आज 1 जुलाई से प्रतिबंध लगा दिया गया है, ऋषिकेश में प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वालों पर लगाम लगाने के लिए एक संयुक्त टीम जिसमे निगम,राजस्व और पुलिस की टीम निगम कर अधीक्षक निशाद अंसारी के नेतृत्व में आज फुटकर सब्जी मंडी में पंहुची जहां लगभग 100 फुटकर सब्जी की दुकानों पर पॉलिथीन की चेकिंग को गई लेकिन एक भी सब्जी विक्रेता पॉलिथीन का प्रयोग करता हुआ नहीं पाया गया,हालांकि एक जगह पर कुछ प्लास्टिक पड़ा हुआ दिखाई दिया जिसके बाद दुकानदार को हिदायत देकर छोड़ दिया गया।
गठित टीम का नेतृत्व कर रही कर अधीक्षक निशाद अंसारी ने बताया की आज सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वालों पर कार्यवाही के लिए फुटकर सब्जी मंडी टीम गई थी लेकिन वहां पर कोई भी प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल करता हुआ नहीं पाया गया।