Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:रायवाला में आज आवेदिका अंजू बडोला पत्नी राधेश्याम बडोला निवासी प्रतीत नगर रायवाला देहरादून ने थाने पर एक लिखित प्रा0पत्र दिया कि उनका पुत्र सौरभ बडोला (काका) उम्र -33 वर्ष जो कि मानसिक रूप से विक्षिप्त है और कुछ भी बोलने व समझने में असमर्थ है ,दिनांक-03.04.2022 की दोपहर को घर से बिना बताये कहीं चला गया है और अभी तक वापस नही आया है । गुमशुदा उपरोक्त के बायें हाथ पर रायवाला गुदा हुआ है ।
उपरोक्त संबंध मे थाना रायवाला पर गुमशुदगी सं0 -08/22 गुमशुदा सौरभ बडोला (काका) उम्र -33 वर्ष दर्ज करते हुए गुमशुदा की तलाश हेतु थाने से टीमे रवाना की गयी है ।
प्रकरण मे जांच / तलाश जारी है ।
नाम पता गुमशुदा-
01-सौरभ बडोला (काका) पुत्र राधेश्याम बडोला निवासी-प्रतीतनगर रायवाला देहरादून उम्र -33 वर्ष ।