Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:रायवाला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में जुआ खेलने वालो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही में जुए से 15000/- (पंद्रह हजार रुपये) की बरामदगी के साथ 05 जुआरियों को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सट्टा/ जुआ खेलने वाले, अराजक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चंद्र पुजारी द्वारा थाना रायवाला में सट्टा/जुआ खेलने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु रायवाला पुलिस को उचित दिशा निर्देश देकर निर्देशित किया गया है।
उक्त आदेश निर्देशों के अनुपालन में पुलिस द्वारा दिनांक 04.11.2022 को थाना क्षेत्रांतर्गत चलाये गये अभियान के अन्तर्गत मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 05 लोगों को जय मां काली ट्रैवल्स एंड प्रापर्टी डीलर के आफिस के पीछे से देर रात त्वरित कार्यवाही करते हुए जुआ खेलते हुए पकड लिया गया ।
पुलिस द्वारा नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम क्रमशः 01-कमल शर्मा पुत्र शिव प्रसाद शर्मा निवासी रानी गली हरिद्वार उम्र- 51 वर्ष ,02- जगदीश श्रीवास्तव पुत्र जलराम श्रीवास्तव निवासी भारत माता मंदिर हरिद्वार उम्र-48 वर्ष ,03- आवेश शर्मा पुत्र सोमदत्त शर्मा निवासी हरिपुर कला रायवाला दे0दून । उम्र- 43 वर्ष , 04- तेज सिंह पुत्र जसपाल सिंह निवासी बिरलापुर फार्म हरिपुर कला रायवाला दे0दून , उम्र-50 वर्ष , 05- विरेन्द्र शर्मा पुत्र शिव कुमार शर्मा निवासी गंगा कालोनी हरिपुरकला रायवाला दे0दून । उम्र-48 वर्ष बताया । जिनके पास से रूमाल पर रखे 15000/- रूपये जो जुए में लगाये गये रुपये थे व एक ताश की गड्डी बरामद हुई ।
अभियुक्तगणों के विरुद्ध उक्त सम्बन्ध में थाना रायवाला पर मु0अ0सं0 191 /2022 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 पंजीकृत* किया गया।
अभियुक्तगण से बरामद मालः-
====================
01-ताश की गड्डी (52 पत्ते)
02-15000/- (पंद्रह हजार रुपये)
पुलिस टीमः-
========
01- SI नीरज कुमार
02- का0 1514 आशीष
03- का0 150 अजय
04- का0 478 अनिरूद्ध
05 – हो0गा0 मेहरबान सिंह