
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के राष्ट्रीय संयोजक संजय अरोरा ने अनिल अग्रवाल (सांसद राज्यसभा) राष्ट्रीय अध्यक्ष व सरिता शर्मा अरोरा राष्ट्रीय अध्यक्ष (महिला) व राष्टीय सलाहकार समिति के अध्यक्ष महेश तन्ना व रवीन्द्र वैष्णव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व अशोक महाजन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सुरेश चंद्र अग्रवाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व अजय सरोके व प्रशांत मालू राष्ट्रीय महासचिव व आनन्द कुमार दुबे राष्टीय महासचिव से विचार विमर्श के उपरांत सरिता शर्मा अरोरा राष्ट्रीय अध्यक्ष( महिला ) की संतुति पर राघवेंद्र भटनागर पुत्र सज्जन भटनागर निवासी 39/2 गली no 3 चंदेश्वर मार्ग केवला नंद चौक माया कुंड ऋषिकेश देहरादून उत्तराखंड को उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है उनसे आशा की जाती है वे राष्ट्र हित में हिंदू हित व संगठन हित में कार्य करते हुए राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन को विस्तार करते हुए मजबूत करने का कार्य करेंगे ।