Nitya Samachar UK
ऋषिकेश: ऋषिकेश प्रेस क्लब की बैठक में होली मिलन समारोह हास-परिहास के साथ 4 मार्च को देहरादून मार्ग पर स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में मनाया जाने का निर्णय लिया गया।
रविवार की दोपहर आई एस बी टी स्थित प्रेस क्लब के अध्यक्ष आशीष डोभाल की अध्यक्षता और महामंत्री दुर्गा नौटियाल के संचालन में आयोजित पत्रकारों से जुड़े सभी संगठनों की संयुक्त बैठक में होली मिलन समारोह को लेकर हुए विचार विमर्श में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाये जाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक कमेटी गठित की गई जिसमें सांस्कृतिक कमेटी के लिए रेखा भंडारी, खुशबू गौतम ,जय कुमार तिवारी, पंकज कौशल ,मनोज रौतेला, विनय पांडे।कार्यक्रम संयोजक कमेटी में विक्रम सिंह, अनिल शर्मा, हरीश तिवारी, सुदीप पंचभैया,प्रबोध उनियाल, आशीष डोभाल ,राजेश शर्मा को चुना गया। कमेटी ने
तय किया कि शहर के गणमान्य नागरिकों सहित राजनैतिक, सामाजिक, व्यापारिक संगठनों की मोजूदगी में होली मिलन समारोह हास परिहास के साथ मनाया जायेगा जिसका मुख्य आर्कषण सांस्कृतिक कार्यक्रम रहेंगे।
इस दौरान अतिथियों का चंदन,वंदन और अभिनंदन के साथ उन्हें त्योहार से जुड़े लजीज व्यंजन भी परोसे जायेंगे। जिसके लिए एक आयोजन कमेटी भी गठित की गई , बैठक में हरीश तिवारी,विक्रम सिंह ,अनिल शर्मा, गणेश चंद्र व्यास नीरज गोयल, अमित सिंह ,अमित सूरी , विनीता खुराना दिनेश सुयाल पंकज कौशल, राजेंद्र भंडारी, हरीश भट्ट, महावीर सिंह राव शहजाद, सूरज मणि सिलस्वाल ,बसंत कश्यप, रणवीर सिंह, दीपेंद्र कंडारी,आदि मोजूद रहे।