Nitya Samachar UK
ऋषिकेश। सर्वहारानगर काले की ढाल के पास संचालित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल में मिट्टी के तेल की मिलाटव की जा रही है। सिर्फ इतना ही नहीं, तेल में पानी भी मिलाने का आरोप है। एक महिला उपभोक्ता ने इसकी शिकायत डीएम से की है, जिसपर उन्होंने मामले में संबंधित अधिकारियों को निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
शनिवार को आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में बैराज कॉलोनी निवासी प्राची शर्मा हाथ में प्लास्टिक की दो बोतल लिए पहुंची। उन्होंने बोतल में भरे तेल को दिखाते हुए डीएम सोनिका से शिकायत की। बताया कि उन्होंने सर्वहारानगर के नजदीक संचालित पंप से स्कूटी में पेट्रोल भरवाया था। इसबीच स्कूटी के सही नहीं चलने पर उन्होंने मकेनिक को दिखाया, तो पता चला कि पेट्रोल में पानी और मिट्टी का तेल मिला है।
शिकायत सुनते ही डीएम ने डीएसओ को निरीक्षण कर मामले में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। पंप संचालक पक्ष आने पर प्रकाशित किया जाएगा।