Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मनोज त्यागी के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी संगीता कन्नौजिया के जल्द स्वस्थ होने के लिये मां गंगा में दूध चढ़ाकर कांग्रेस जन व स्थानीय लोगों ने मां गंगा से प्रार्थना की।
युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मनोज त्यागी ने बताया कि मंगलवार को एक बड़े हादसे में एसडीएम की गाड़ी व ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई थी जिसमें गाड़ी चालक की मौके पर ही मौत हो गई वही एसडीएम की बहुत गंभीर हालत बनी हुई है, एसडीएम संगीता कन्नौजिया का रुड़की निजी अस्पताल में भर्ती किया गया उनकी हालत मे सुधार न देखते हुए उन्हें एम्स ऋषिकेश में ट्रामा इमरजेंसी रेफर किया गया था जहां उनका इलाज चल रहा है । हम सभी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं और मृत चालक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं ।
कार्यक्रम में जगजीत सिंह, राकेश वर्मा, अमित पाल, राजेश शाह, जयपाल सिंह, यश अरोरा, हिमांशु जाटव, हिमांशु कश्यप, मोहित कुमार, मनोज, राजू गुप्ता,बप्पी अधिकारी आदि मौजूद रहे ।