Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर पत्नी जया संग आध्यात्मिक शांति और एडवेंचर का लुत्फ उठाने के लिए इनदिनों तीर्थनगरी ऋषिकेश में हैं। यहां एक जेम्स की दुकान से खरीदारी के दौरान फैंस ने उन्हें देखा, तो सेल्फी की होड़ मच गई। स्थानीय निवासी आशु चौधरी दीपक और उनकी पत्नी के साथ सेल्फी लेने में कामयाब भी रहे।
आशु चौधरी के मुताबिक दीपक पत्नी जया के साथ लक्ष्मण चौक पर जेम्स की एक दुकान से खरीदारी भी की। बातचीत उन्होंने तीर्थनगरी की आध्यामिकता और कल कल बहती गंगा की जलधारा को सुकून और शांति देनी वाली बताया। उन्होंने राफ्टिंग करने का भी जिक्र किया। इसबीच फैंस उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखे। बताया जा रहा है कि दीपक मुनिकीरेती के आसपास किसी होटल में ठहरे हैं। वह अभी कुछ और दिन यहां रूकेंगे।
गौरतलब है कि इंजरी की वजह से इन दिनों चल रहे IPL टूर्नामेंट में दीपक नहीं खेल रहे हैं।