
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:गंगा में लगातार पर्यटकों के डूबने से हो रही मौतों पर रोक लगाने को लेकर मुनि की रेती पुलिस ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं,आज मुनि रेती पुलिस ने जल पुलिस की टीम के साथ पुलिस की अलग से टीम संवेदनशील गंगा घाटों पर अलर्ट रहने के लिए कहा गया है,पुलिस ने आज 2 पर्यटक जो प्रतिबंधित घाट पर मना करने के बावजूद जबरन नहा रहे थे उनका चालान किया गया है।

गंगा में लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी के आदेश पर आज मुनि की रेती प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के द्वारा गंगा में स्नान करने से लगातार हो रही दुर्घटनाओं और आगामी चारधाम यात्रा के तहत जल पुलिस व फ्लड कंपनी के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ मीटिंग लिया गया,मीटिंग में उपस्थित समस्त अधिकारी कर्मचारियों को भली भांति ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, साथ ही प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह फोर्स के साथ जल पुलिस व फ्लड कंपनी के साथ स्नान घाटों का भौतिक निरीक्षण किया गया, साईं घाट,तपोवन नीम बीच,आस्था पथ,नाव घाट आदि स्थानों पर फ्लेक्सी बोर्ड चेतावनी बोर्ड तथा साइन बोर्ड लगाएं गए सभी स्थानों पर लाउडस्पीकर से लोगों को जागरुक एवं सचेत किया गया।
पुलिस ने वर्जित किए गए स्नान घाटों पर अनावश्यक घूम रहे यात्रियों को डेंजर जोन में नहाने से बार-बार मना करते हुए कुछ व्यक्तियों को पुलिस हिरासत में लिया गया, जिनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए 1 अनिल 24 वर्ष पुत्र नरेश निवासी रोहतक हरियाणा 2 कृष्ण 34 वर्ष पुत्र बंशीलाल रोहतक हरियाणा का संबंधित धाराओं में पुलिस अधिनियम में चालान किया गया,जल पुलिस एवं फ्लड कंपनी को सचेत किया गया कि यदि चेतावनी बोर्ड व प्रतिबंधित स्नान घाटों पर कोई यात्री स्नान ना करें यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।