ऋषिकेश:श्यामपुर क्षेत्र में दिनदहाड़े गोली चलने की सनसनीखेज वारदात से पूरा क्षेत्र दहल गया मामले में पुलिस ने गोली चलाने वाले आरोपी को हिरासत में ले लिया है फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ करने में जुटी है बताया जा रहा है कि युवक ने हवा में फायर की थी।
जानकारी के मुताबिक श्यामपुर निवासी पत्नी से बनखंडी निवासी पति का तलाक से जुड़ा मामला कोर्ट में चल रहा था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बुधवार की दोपहर पत्नी को श्यामपुर में मायके लेने पहुंचा पति किसी बात पर नाराज हो गया आरोप है कि दामाद ने इस बीच हवा में फायरिंग कर दी गोली चलने की आवाज से आसपास के लोग मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों में इस बीच अफरा-तफरी फैल गई।
प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश स्वयं मय फोर्स मौके पर पहुंचे, घटनास्थल पर पहुंच कॉलर से मिलने पर कॉलर के द्वारा बताया गया कि उनका पति के साथ विवाद के चलते अनबन है जिससे मामला फैमिली कोर्ट ऋषिकेश में चल रहा है लेकिन आज उनका पति बेटे आरव उम्र 4 वर्ष से मिलने आया था तथा पति अजय शाह एक तमंचा भी अपने साथ में लाया था हमें डराने के लिए उसने हवा में दो फायर किए तथा अभी कमरे में छिपा है जो बता रहा था कि मैं दीवार टाप पर भाग जाऊंगा, सूचना पर व्यक्ति के छिपने वाले स्थान पर सामने गए तो ग्रिल खुलने की आवाज के साथ एक व्यक्ति बाहर आकर भागने लगा तो तेजी व फुर्ती से पुलिस टीम के द्वारा उक्त व्यक्ति को पकड़कर जामा तलाशी ली गई तो इसके पास से एक अवैध देसी तमंचा वह दो खोखा कारतूस बरामद हुए बिना लाइसेंस अवैध देसी तमंचा रखने पर आरोपी को धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है|
नाम पता आरोपी-
अजय शाह पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी सुभाष नगर बनखंडी ऋषिकेश देहरादून उम्र 23 वर्ष