
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल की इमरजेंसी में घुसकर युवक पर हमला करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले पांच हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हमलावरों के कब्जे से पुलिस ने हमले में इस्तेमाल दो लोहे की रॉड, एक बेसबॉल का डंडा, एक हॉकी और एक लकड़ी का डंडा बरामद किया है। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल पहुंचा दिया है।
कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि 25 मार्च की शाम आईडीपीएल कॉलोनी में रहने वाले शुभम पर नेहरू ग्राम निवासी राजकुमार राजभर, मनोज, मनीष, गुलाब और दीपक ने मिलकर लाठी डंडों से हमला किया था। घायल अवस्था में पप्पू अपने बेटे शुभम को लेकर सरकारी अस्पताल इलाज के लिए पहुंचे। अस्पताल की इमरजेंसी में भी इन पांचो हमलावरों ने शुभम पर फिर से ताबड़तोड़ वार किए। इस दौरान हमलावरों ने सरकारी कार्य में भी बाधा डाली। मामले में पहले घायल शुभम के पिता पप्पू और फिर अस्पताल की महिला डॉक्टर शुभा की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ दो अलग अलग मुकदमे दर्ज किए। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किये।
शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आईडीपीएल के एक खंडहर से पांचो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।