
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश में आईडीपीएल चौकी क्षेत्र अंतर्गत बुजुर्ग महिला से दो बदमाश स्नेचिंग कर फरार हो गए। बुजुर्ग के दामाद की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चैन स्नेचिंग करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से स्नैचिंग की गई चैन भी बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल पहुंचा दिया है।
कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि बापू ग्राम निवासी राकेश सिंह की सास गुड्डी देवी बीते रोज सिटी गेट के पास टेंपो से उतरी। इस दौरान टेंपो में पहले से सवार दो बदमाशों ने अचानक चेन स्नेचिंग करी और फरार हो गए। घटना की जानकारी बुजुर्ग ने घर जाकर परिजनों को दी। जिसके बाद बुजुर्ग का दामाद शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर वारदात करने वाले बदमाशों की पहचान की। जिनको आईडीपीएल चौकी प्रभारी ज्योति प्रसाद उनियाल की टीम ने लेबर कॉलोनी तिराहे से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पकड़े गए बदमाशों की पहचान विवेक शर्मा और हेमंत शाक्य निवासी कृष्ण नगर कॉलोनी ऋषिकेश के रूप में हुई है। दोनों बदमाश नशे के आदी हैं। बदमाशों ने नशे की लत को पूरा करने के लिए चेन स्नेचिंग की वारदात करने का जुर्म कबूल किया है। आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों को जेल पहुंचा दिया है। आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी पुलिस कर रही है।