Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर अपनी सादगी भरे अंदाज में ऐसा कार्य किया जिसने सभी को अपनी और आकर्षित किया है, मुख्यमंत्री बनने के बाद से लेकर अभी तक पुष्कर सिंह धामी जनता के बीच में जाकर बड़े ही सरल स्वभाव से उनसे बातचीत करते हैं,साथ ही व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी हासिल करते हैं, सीएम धामी की ताजा तस्वीर जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सामने आई है,जहां पर दिल्ली जाने वाली एक सामान्य फ्लाइट में बैठकर वह तीर्थयात्रियों से चारधाम यात्रा को लेकर बातचीत कर रहे हैं,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का यह अंदाज लोगों को खूब भा रहा है।
आपको बता दें कि आज जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर देहरादून से दिल्ली जाने वाली सामान्य फ्लाइट पर यात्रा करने से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लाइन में खड़े रहे, अपना नंबर आने के बाद वह फ्लाइट में चढ़े, फ्लाइट में यात्रा के दौरान चारधाम यात्रा कर लौट रहे श्रद्धालुओं से मुख्यमंत्री ने तीर्थ यात्रियों से यात्रा के विषय में बात की, तीर्थयात्रियों ने मुख्यमंत्री से अपने संस्मरण एवं अनुभव साझा किए।
अमूमन यह देखा गया है कि सत्ता हासिल करने के बाद कुछ लोगों में सत्ता का गुरूर सर चढ़कर बोलता है, लेकिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक जन सेवक के रूप में इस तरह से लोगों के बीच में आ रहे हैं,जैसे वे खुद एक आम नागरिक हों,सीएम पुष्कर सिंह धामी पर सत्ता का गुरूर बिल्कुल भी नहीं है,किसी भी जन सेवक का यह अंदाज निश्चित तौर पर उसे एक बड़ा बनाता है।