Nitya Samachar UK
ब्यूरो रिपोर्ट:केंद्र सरकार ने देश की जनता को राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल के दाम कम करने का फैसला लिया है, पेट्रोल पर 9.50 पैसे और डीजल 7 रुपए सस्ता होगा,वहीं उज्जवला योजना के तहत एलपीजी गैस सिलेंडर पर 200 रुपए की राहत भी केंद्र सरकार देने जा रही है, इस खबर के बाद देश की जनता को महंगाई की मार से थोड़ी राहत मिलेगी।
केंद्र सरकार ने देश के लोगों को राहत देते हुए शनिवार को पेट्रोल डीजल पर उत्पाद शुल्क घटा दिया है, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जानकारी देते हुए कहा कि हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर की कमी कर रहे हैं,इससे पेट्रोल की कीमत 9.50 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपए प्रति लीटर कम हो जाएगी, इससे सरकार के राजस्व पर हर साल करीब एक लाख करोड़ रुपए का भार पड़ेगा।
वही उज्ज्वला योजना के तहत भी घोषणा करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को अब 200 रुपए प्रति सिलेंडर सब्सिडी दी जाएगी,उन्होंने कहा कि इससे हमारी ग्रहणी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी, इससे सालाना करीब 6100 करोड़ का राजस्व प्रभावित होगा।