Nitya Samachar UK
केदारनाथ:केदारनाथ धाम में कल दिनांक 14 मई 2022 को देर रात्रि एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई कि बेस कैंप के पास मुख्य मार्ग पर एक बुजुर्ग चक्कर आने से 40 मीटर गहरी खाई में गिर गया।
उपरोक्त सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरआर पोस्ट केदारनाथ से उप निरीक्षक मनोज रावत के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची व उक्त व्यक्ति ,नाम प्रकाश चंद्र उम्र-58 वर्ष निवासी-राजस्थान को त्वरित रेस्क्यू कर मुख्य मार्ग तक लाया गया । खाई में गिरने से काफी चोट आ गयी थी। अतः SDRF टीम द्वारा सर्वप्रथम प्राथमिक उपचार दिया गया तथा उसके उपरांत स्ट्रेचर की सहायता से मुख्य मार्ग से होते हुए अस्पताल पहुंचाया गया।
SDRF की टीम लगातार कर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही है,आपदा राहत कार्य से लेकर नदियों में डूबने और पंजीकरण करने तक की सभी तरह की कार्यवाही कर रहे SDRF की टीम की हर तरफ सराहना हो रही है।