Nitya Samachar UK
ऋषिकेश 26 फरवरी 2024:मशहूर गजल गायक पंकज उधास(Pankaj Udhas) का आज निधन हो गया है, 72 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली, पंकज की बेटी नायाब उधास ने पिता की मौत की खबर शेयर की है। नम आंखों से सभी लोग पंकज उधास को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
आपको बता दें गजल गायक पंकज उधास का जन्म 17 मई 1951 को गुजरात के राजकोट के जेतपुर नवागढ़ में हुआ था, तीन भाइयों में सबसे छोटे पंकज उधास के पिता का नाम केशुभाई उधास और मां का नाम जीतूबेन उधास है, पंकज उदास की ही तरह उनके दोनों बड़े भाई भी गजल गायक के रूप में जाने जाते हैं।
कुछ इस तरह हुई थी पंकज उधास के करियर की शुरूआत
पंकज उधास के बड़े भाई मनहर उधास रंगमंच अभिनेता थे,इन्हीं की मदद से पंकज संगीत की दुनिया में आए, सबसे पहले इन्होंने रंगमंच गायक के रूप में संगीत की दुनिया में कदम रखा,भारत चीन युद्ध के दौरान इन्होंने स्टेज पर ‘ ए मेरे वतन के लोगों’ गीत गाया जो दर्शकों को काफी पसंद आया और इन्हें इनाम के तौर पर 51 रुपए दिए गए।
‘चिट्ठी आई है’ गाने ने सभी आंख किए थे नम गाना हुआ था सुपरहिट
पंकज उधास ने नाम फिल्म का सुपरहिट गाना चिट्ठी आई है गाया था, जिसे सुनकर दिग्गज अभिनेता और शो मैन के रूप में मशहूर हुए निर्माता, निर्देशक राज कपूर की आंखों में आंसू आ गया और उन्होंने कहा कि यह गाना बहुत बड़ा हिट होगा और राज कपूर की भविष्यवाणी सच साबित हुई।
हासिल किए कई पुरस्कार
संगीत की दुनिया में पंकज उधास ने कई अवार्ड अपने नाम किए हैं,साल 2006 में इन्हें पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था,इसके अलावा संगीत की दुनिया में गायकी को मिलने वाले अवार्ड के एल सहगल अवार्ड से भी इन्हें सम्मानित किया जा चुका है।