
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश में फुटपाथ पैदल चलाने वाले राहगीरों के लिए नहीं बल्कि बड़े पैसे वालों के लिए पार्किंग और कब्ज़ा करने के लियर बनाया गया है,जी हाँ जयराम आश्रम चौक से कोयल घाटी तक फुटपाथ पर लोगों ने कब्जा कर लिया है। जगह-जगह फुटपाथ पर अवैध रूप से पार्किंग बना दी गई है,एक निजी क्लिनिक के साथ साथ कई स्थानों पर लोगों ने कब्ज़ा कर पार्किंग बना लिया है.दिलचस्प बात यह है कि पार्षद की भी अधिकारी इस समस्या पर सुनवाई नहीं कर रहे हैं।
बता दें कि कोयल घाटी से जयराम आश्रम चौक तक ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान को एनएच पीडब्ल्यूडी ने अतिक्रमण हटाकर सड़क का चौड़ीकरण किया था। पैदल चलने वाले लोगों की सुविधा के लिए फुटपाथ भी बनाया था। जिसके बाद मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने सड़क के बीच डिवाइडर भी बनाया। लेकिन वर्तमान समय में फुटपाथ की सुविधा पैदल चलने वाले लोगों को नहीं मिल रही है। जगह-जगह रेस्टोरेंट, होटल, क्लिनिक व बैंक संचालकों के साथ अन्य लोगों ने फुटपाथ पर कब्जा कर लिया है। कब्जा करके फुटपाथ पर अवैध रूप से पार्किंग बनाकर वाहन खड़े कराए जा रहे है। पुरानी चुंगी और कोयल घाटी के निकट फुटपाथ पर मोटर मैकेनिकों ने वाहन ठीक करने का अड्डा तक बना दिया है। स्थिति ऐसी है कि कई जगह तो कब्जे की वजह से फुटपाथ दिखाई देना तक बंद हो गया है। मजबूरी में पैदल चलने वाले लोग फुटपाथ को छोड़ सड़क पर चल रहे हैं जिससे लोगों की जान को खतरा बना हुआ है। सड़क हादसे की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।
जल्द होगा जन आंदोलन
पार्षद रामकुमार संगर ने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए वे पुलिस,नगर निगम और प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार अवगत करा चुके हैं। लेकिन समस्या के समाधान के लिए अभी तक किसी भी अधिकारी ने कोई प्रयास नहीं किया है।पार्षद राम कुमार संगर ने कहा की अब इस मामले में जन आंदोलन होगा।
गरीबों पर सितम अमीरो पर करम
ऋषिकेश में अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहे अधिकारियों की मंशा पर सवाल खड़े होने लगे हैं,दरअसल अतिक्रमण हटाने वाली टीम कोयल घाटी स्थित रेडी,खोखे को जरूर हटाती है लेकिन हरिद्वार रोड स्थित निजी क्लीनिक के सामने कब्जा कर पार्किंग की हुई गाड़ियों पर उनकी नजर नहीं पड़ती जबकि क्लीनिक के बगल में क्लीनिक स्वामी का ही प्लाट खाली पड़ा है।