Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:आज दिनांक 19 जून को विधानसभा ऋषिकेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन त्रिवेणी संगम ऋषिकेश में दुग्धाभिषेक कर उनकी दीर्घायु की प्रार्थना कर मनाया ।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि राहुल गांधी देश के ऐसे नेता हैं जो सत्ता पक्ष की ग़लतियों पर आवाज़ उठाने का लगातार काम कर रहे हैं आज देश के इस विषम हालातों में देश को राहुल गांधी जैसे नेता की ज़रूरत है जो देश की हर समस्या में देश के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समस्याओं से लड़ने का काम करते हैं ऐसे जननायक के जन्मदिन पर हमने उनके दीर्घायु की कामना की साथ ही देश के आंतरिक संकट से उबारने के लिये और सत्ता पक्ष के लोगों को सद् बुद्धि आये मॉं गंगा से ऐसी प्रार्थना की ।
नगराध्यक्ष महन्त विनय सारस्वत सारस्वत व प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी ने सभी कार्यकर्ताओं को संदेश दिया है कि मेरा जन्मदिन ना मनाया जाय परन्तु ऋषिकेश के कांग्रेस जनों ने सादगी के साथ आज गंगा में दुग्धाभिषेक कर उनके दीर्घायु की कामना के साथ साथ सत्ता पक्ष के जनविरोधी निर्णयों से लड़ने की शक्ति प्रदान करने की मॉं गंगा से प्रार्थना की ।
कार्यक्रम में प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, पार्षद राकेश सिंह, नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा, योगेश शर्मा, पार्षद विजय लक्ष्मी शर्मा, सरोजनी थपलियाल, सावित्री देवी, पूर्व पार्षद राहुल शर्मा, मुकेश जाटव, जतिन जाटव, सहदेव राठौर, प्रवीण जाटव, अशोक शर्मा, गौरव यादव, इमरान सैफी, तरुण त्यागी, आदित्य झा, मुकेश वत्स, जय सिंह राणा, जयपाल सिंह, कमल किशोर थपलियाल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे ।