

Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:नए साल के मौके पर 31 दिसंबर की रात को आयोजित होने वाली पार्टियों में पहुंचने वाले पर्यटकों को जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस ने पूरा प्लान तैयार कर लिया है। ऋषिकेश, मुनी की रेती और लक्ष्मण झूला थाना पुलिस आपसी समन्वय स्थापित कर जहां ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाएगी। वही निर्धारित पार्किंग में वाहनों को खड़ा करा कर पर्यटकों को पार्टी स्थल पर भेजेगी। इसके अलावा कई अहम निर्णय भी तीनों थाने की पुलिस ने लिए हैं।
गुरुवार को मुनी की रेती थाना पुलिस में तीनों ऋषिकेश मुनी की रेती और लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्रों के सीओ ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ नए साल के जश्न को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए बैठक की। मौके पर निर्णय लिया गया कि 31 दिसंबर की सुबह 8:00 बजे से रात 12:00 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश तीनो थाना क्षेत्र में वर्जित रहेगा। इसके अलावा ट्रैफिक के मद्देनजर तीनों थाना क्षेत्रों में संवेदनशील 42 स्थानों पर पुलिस एल्कोमीटर से वाहन चालकों की चेकिंग करेगी। जश्न के नाम पर हुड़दंग करने वालों पर भी पुलिस सीसीटीवी कैमरे स नजर बनाए रखेगी।मुनी की रेती और ऋषिकेश में स्थापित सीसीटीवी के कंट्रोल रूम में 24 घंटे पुलिसकर्मी ट्रैफिक जाम की मॉनिटरिंग भी करेंगे।
सीओ ऋषिकेश डीसी धौंडियाल ने बताया कि सीओ श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल और सीओ नरेंद्र नगर आरके चमोली की उपस्थिति में अधीनस्थ अधिकारियों को नववर्ष के उपलक्ष में 31 दिसंबर की रात को आयोजित होने वाली पार्टियों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। ट्रैफिक प्लान के बारे में भी जानकारी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि होटल,रिजॉर्ट और जंगल कैंप संचालकों को पहले ही नियमों के बारे में जानकारी देकर अवगत करा दिया गया है। हुड़दंग करने वाले किसी भी पर्यटक को पुलिस बर्दाश्त नहीं करेगी। हुड़दंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर संबंधित को गिरफ्तार कर जेल पहुंचाएगी।
ऐसा होगा ट्रैफिक प्लान
