Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश के निकट मुनी की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत नीम बीच पर पांडव पत्थर से गंगा में जंप लगाने वाले मेरठ निवासी टूरिस्ट गाइड सुनील सैनी का शव एसडीआरएफ की टीम ने बैराज जलाशय से बरामद कर लिया है। परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली है। फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी कि बैराज जलाशय में किसी युवक का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद भरी ठंड में एसडीआरएफ के जवानों ने गंगा में उतर कर शव को बाहर निकाला। जानकारी करने पर पता चला कि शव मेरठ निवासी टूरिस्ट गाइड सुनील सैनी का है। कंफर्म करने के लिए एसडीआरएफ की टीम ने मुनी की रेती थाना पुलिस से संपर्क कर सुनील सैनी के परिजनों को बैराज पुल पर बुलाया। परिजनों ने शव को देखकर उसकी पहचान सुनील सैनी के रूप में की। जिसके बाद मुनी की रेती थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि 21 दिसंबर की शाम को सुनील सैनी मुनी की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत नीम बीच पर पांडव पत्थर से गंगा में जंप करने के दौरान डूब गया था। तभी से एसडीआरएफ की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही थी। मुनी की रेती थाने के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।