Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने श्रीमद्भागवत कथा के समापन अवसर पर हवन में पूर्णाहूति देकर विश्व कल्याण तथा प्रदेश की खुशहाली व उन्नति की कामना की। इससे पूर्व डा. अग्रवाल ने कथा मर्मज्ञ श्री गायत्री जयकृष्णन अंथवाल जी का आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
खैरीकलां में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन समापन अवसर पर पहुंचे मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि जिस स्थान पर भागवत कथा का आयोजन होता है, उससे कोसों दूर तक सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न हो जाती है।
डा. अग्रवाल ने भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहा कि भागवत कथा का एक भी श्लोक का श्रवण करने पर मनुष्य के समस्त पापों को दूर किया जा सकता है, कहा कि जिस स्थान पर भागवत कथा होती है, वहां साक्षात भगवान की कृपा दृष्टि होती है।
डा. अग्रवाल ने इस मौके पर गोवंशों को सड़क पर न छोड़ने का आवाहन किया। उन्होंने बताया कि निराश्रित गोवंशों के लिए उनकी सरकार ने पांच रूपये प्रतिदिन चारा को बढ़ाकर 80 रूपये प्रतिदिन किया है। वहीं, डा. अग्रवाल ने भागवत कथा के अंतिम दिन हवन में पूर्णाहूति देकर व्यास गद्दी की पूजा अर्चना की।
इस मौके पर कथा मर्मज्ञ गायत्री जयकृष्णन अंथवाल, कैप्टन शीशपाल पोखरियाल, बीएस धामी, प्रधान खैरीकलां चंद्रमोहन पोखरियाल, प्रधान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सोबन सिंह कैंतुरा, जसविंदर सिंह राणा, भाजपा नेत्री समा पंवार, अनिता राणा, कमलेश राणा, शिव सिंह रांगड़, लक्ष्मी रांगड़, शूरवीर रावत, सतेंद्र रावत, विनोद राणा, रघुवीर राणा, विनोद नेगी, दिनेश गैरोला, कुसुम रावत, निर्मला धामी, पुष्पा बिष्ट, विशाखा, मीना चौहान आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।