Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश में गंगानगर स्थित श्री भरत मंदिर के मैदान किनारे बिना नक्शा पास कराए बनाई गई 21 दुकानों पर एमडीडीए ने बुलडोजर चला दिया है। उम्मीद है कि शाम तक बुलडोजर सभी दुकानों को ध्वस्त कर देगा।इस कार्यवाही से अवैध निर्माण करने वालों में खौफ है, मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली पुलिस और एक प्लाटून पीएसी तैनात की गई है।
ऋषिकेश नायब तहसीलदार राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि ऋषिकेश के गंगानगर स्थित श्री भरत मंदिर स्कूल के मैदान किनारे बिना नक्शा पास कराए 21 दुकानें बनाई गई है। इन दुकानों का नक्शा पास कराने के लिए बिल्डर को कई बार नोटिस देकर समय दिया गया। लेकिन बिल्डर ने नक्शा पास कराने को लेकर कोई भी प्रक्रिया ठीक तरीके से नहीं की। नोटिस पर नोटिस दिए जाने के बाद आखिर में पीठासीन अधिकारी ने दुकानों को ध्वस्त करने के आदेश पारित किये।
फिलहाल दो बुलडोजर दुकानों को ध्वस्त करने के लिए लगाए गए हैं। कुल 21 दुकानों को ध्वस्त किया जाना है। सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली पुलिस और एक प्लाटून पीएसी को मौके पर बुलाया गया है। कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि फिलहाल दुकानों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान कोई विरोध नहीं हुआ है। पुलिस और पीएसी मौके पर तैनात है।