Nitya Samachar UK
ऋषिकेश: श्री भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज और वरुण शर्मा ने श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के पुरातन छात्र रहे उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की जो एक घंटे तक चली,वार्ता में यूपी सीएम योगी द्वारा ऋषिकेश में बिताए छात्र जीवन के अविस्मरणीय पलों को साझा किया और श्री भरत मंदिर स्कूल एवं श्री भरत मंदिर के प्रति अपनी गहरी आस्था प्रदर्शित की। ऋषिकेश नगर में विकास की विभिन्न योजनाओं पर भी चर्चा हुई।
सीएम योगी के द्वारा श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज, पब्लिक स्कूल और ज्योति विद्यालय,संस्कृत महाविद्यालय के बारे में चर्चा की और साथ ही उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को गीता ज्ञान ,संस्कृति ज्ञान और नैतिक शिक्षा अवश्य दी जाए जिससे एक अच्छे और उत्कृष्ट समाज का निर्माण हो सके, साथ ही बच्चों को खेलों में आगे बढ़ने को भी प्रेरित किया जाए ताकि बच्चे समाज में फैल रहे नशे से और अन्य कुरीतियों से भी बच सकें, और कहा कि मेरे विद्यालय में छात्र संख्या कितनी है स्टाफ कितना है और पठन-पाठन कार्य कैसा चल रहा है और साथ ही यह सुझाव भी दिया कि जो बच्चे जिस क्षेत्र में जाना चाहते हैं उन्हें उनके कौशल विकास और रूचि के अनुसार उसी क्षेत्र में आगे बढ़ाने का कार्य किया जाए तो उनकी प्रतिभा अच्छे तरीके से निखर कर सामने आएगी और समाज के लिए उपयोगी होगी और कहा कि वह जल्द ही अपने विद्यालय को देखने भी आएंगे ।
प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने कहा कि माननीय योगी आदित्यनाथ ने बहुत आत्मीयता से शिष्टमंडल से बात की और सभी को शॉल और स्मृति चिन्ह से सम्मानित भी किया जिसके लिए श्री भरत मंदिर परिवार सदैव माननीय योगी आदित्यनाथ का आभारी रहेगा। शिष्टाचार भेंट करने वाले शिष्टमंडल में श्री भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज उनके छोटे भाई वरुण शर्मा विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत और प्रवक्ता जयकृत सिंह रावत सम्मिलित थे।