Nitya Samachar UK
देहरादून: वी मुरूगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड ने बताया कि वर्ष 2015-16 उपनिरीक्षक सीधी भर्ती में अनियमित्ता होने की जांच विजिलेंस द्वारा की जा रही है। विजिलेंस द्वारा अभी तक की जांच पर प्रषित रिपोर्ट के क्रम में जांच में संदिग्ध पाए गए 20 उपनिरीक्षकों को जांच पूरी होने तक निलंबित करने हेतु सम्बन्धित जनपद प्रभारियों को निर्देशित कर दिया गया है।देखें लिस्ट👇
1:दीपक कौशिक
2:अर्जुन सिंह
3:बिना पपोला
4:जगत सिंह शाही
5:हरीश मेहर
6:लोकेश
7:संतोषी
8:नीरज चौहान
9:आरती पोखरियाल
10:प्रेमा कोरगा
11:भावना बिष्ट
12:ओमबीर
13:प्रवेश रावत
14:राज नारायण व्यास
15:जैनेंद्र राणा
16:निखिलेश बिष्ट
17:पुष्पेंद्र
18:गगन मैठाणी
19:तेज कुमार
20:मोहित सिंह रौथांड