

Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:अंकिता भंडारी की हत्या के बाद बुरी तरह टूट कर बिखर चुके परिवार के लिए अब मदद के हाथ बढ़ने लगे हैं, ऋषिकेश निवासी कैलाश सेमवाल ने अंकिता भंडारी के गांव जाकर एक लाख रुपए देकर उनकी आर्थिक सहायता की है, साथ ही कुछ और लोग भी अंकिता भंडारी के परिवार की आर्थिक सहायता करने के लिए प्रयास में जुटे हैं।
पौड़ी जिले के श्रीकोट की रहने वाली अंकिता भंडारी नौकरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रही थी,अंकिता को लेकर कई तरह के सपने परिवार ने भी देखे थे,अंकिता ने भी अपने परिवार के लिए बेहतर से बेहतर करने के लिए सोचा था,लेकिन कुछ वहशी दरिंदों ने परिवार के सपनों को चकनाचूर कर दिया, अंकिता भंडारी को जान से मार दिया, इतना सब कुछ होने के बाद अब अंकिता भंडारी का परिवार पूरी तरह टूट चुका है, आर्थिक स्थिति मजबूत ना होने की वजह से परिवार के सामने कई तरह की दिक्कतें आने लगी है, लेकिन आज भी कुछ लोग ऐसे हैं जो लोगों की मदद के लिए पीछे नहीं हटते, ऋषिकेश के श्यामपुर निवासी कैलाश उन्हीं में से एक है, कैलाश सेमवाल अपने कुछ साथियों के साथ पौड़ी जिले स्थित श्रीकोट गांव जो कि अंकिता भंडारी का गांव है वहां पहुंचे और परिवार को एक लाख रुपए देकर उनकी आर्थिक सहायता करने का प्रयास किया, कैलाश का कहना है कि बुरे वक्त में ही लोगों की सहायता करना इंसानियत कहलाता है मैने सिर्फ इंसानियत का फर्ज निभाया है उन्होंने परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त करते हुए अंकिता की हत्या पर दु:ख जताया है और हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की है।
वही ऋषिकेश हरिद्वार रोड निवासी राज्य आंदोलनकारी सरोज डिमरी ने भी पीड़ित अंकिता भंडारी के परिवार की आर्थिक सहायता करने का बीड़ा भी उठा लिया है, उन्होंने परिवार को अधिक से अधिक सहायता पहुंच सके इसको लेकर एक अभियान चलाने में जुट गई है, लोगों से अपील कर रही हैं कि अपनी क्षमता अनुसार अंकिता भंडारी के परिवार की आर्थिक सहायता करें,इसके लिए अंकिता के परिवार का बैंक खाता लिया गया है,जो भी परिवार की मदद करना चाहता है वह खाते में पैसे डाल सकता है।
