ऋषिकेश:ऋषिकेश में दिनांक 29 मार्च को कोतवाली ऋषिकेश में बलवंत सिंह परमार के द्वारा आकर एक सूचना दी गई कि एम्स चौकी मे तैनात आरक्षी दरमियान सिंह की माता चंद्रा देवी पत्नी स्वर्गीय विजय पाल सिंह रावत निवासी पशुलोक विस्थापित ऋषिकेश वर्तमान समय में द्विवेदी अस्पताल में भर्ती हैं, जिनके ऑपरेशन हेतु तत्काल A+ रक्त की आवश्यकता है।
पुलिस के अनुसार उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश व एसओजी देहात प्रभारी के द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारी गणों को स्वेच्छा से रक्तदान करने हेतु बताया गया।
जानकारी के अनुसार एसओजी देहात में नियुक्त आरक्षी कमल जोशी व आरक्षी मनोज कुमार द्वारा अपना रक्त ग्रुप ‘ए’ पॉजिटिव होने का बताकर स्वेच्छा से रक्तदान करने हेतु कहा गया और राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के रक्त कोष में जाकर स्वेच्छा से तत्काल रक्तदान किया गया।
उपरोक्त दोनों कर्मचारी गणों द्वारा पूर्व में भी स्वेच्छा से बहुत बार रक्तदान कर घायलों एवं बीमार व्यक्तियों के जीवन की रक्षा की है। जिसमें आरक्षी कमल जोशी द्वारा आज 39 वा व आरक्षी मनोज कुमार द्वारा आज 22 वा रक्तदान किया गया है।