Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:गोवंश की सेवा और संरक्षण के उद्देश्य से श्री राम गौ धाम सेवा समिति गढ़वाल क्षेत्र में जन जागरण यात्रा निकलेगी। 21 मार्च से शुरू होने वाली जन जागरण यात्रा 27 मार्च तक चलेगी। जिसमें संत महात्मा भी शिरकत करेंगे।
इस संबंध में श्री राम गोधाम सेवा समिति के संस्थापक जगदीश भट्ट ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि लगातार सड़कों पर गोवंश को भटकते हुए देखा जा रहा है। कई बीमारियों से पीड़ित होने के बावजूद जिम्मेदार उनकी सुध लेने के लिए तैयार नहीं है। इसलिए तीन साल पहले श्री राम गोधाम सेवा समिति का गठन किया गया। कोरोना काल के दौरान लगातार सैकड़ों गोवंश को प्रतिदिन हरा चारा देने के साथ अन्य व्यवस्थाएं भी सड़कों पर की गई। जिसकी फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर उपलब्ध हैं। मगर गोवंश की सेवा और संरक्षण के लिए केवल एक संस्था के बीड़ा उठा लेने से संपूर्ण गोवंश का उद्धार होने वाला नहीं है। इसलिए संस्था ने निर्णय लिया है कि पूरे गढ़वाल में भ्रमण कर लोगों को गोवंश की सेवा और संरक्षण का संदेश दिया जाएगा। इसके लिए तीर्थनगरी ऋषिकेश के साधु-संतों के साथ मिलकर 21 मार्च से 27 मार्च तक गढ़वाल मंडल में गौ माता बचाओ जन जागरण यात्रा निकालने का निर्णय लिया है। 21 मार्च को तपोवन ऋषिकेश से जन जागरण यात्रा का शुभारंभ होगा। 22 मार्च को लाखामंडल से होकर नौगांव बड़कोट होते हुए यात्रा उत्तरकाशी पहुंचेगी। 23 मार्च को उत्तरकाशी से बूढ़ा केदार चमियाला होते हुए बेलेश्वर धाम रात को यात्रा रुकेगी। 24 मार्च को बेलेश्वर बाजार से घनसाली तिलवाड़ा रुद्रप्रयाग गोचर कर्णप्रयाग नंदप्रयाग होते हुए चमोली पहुंचेगी। 25 मार्च को श्रीनगर पहुंचकर रात्रि विश्राम होगा। 26 मार्च को श्रीनगर से कीर्ति नगर देवप्रयाग सतपुली कोटद्वार होते हुए हरिद्वार पहुंचेगी। 27 मार्च को हरिद्वार से ऋषिकेश बाजार होकर श्री भरत मंदिर झंडा चौक में यात्रा का समापन होगा।
प्रेस वार्ता के दौरान श्री राम गोधाम सेवा समिति के संरक्षक मोहन काला, महंत रवि प्रपन्नाचार्य, महामंडलेश्वर स्वामी दया रामदास,स्वामी अखंडानंद, संस्था की अध्यक्ष उषा भट्ट, सचिव सुमन, योगी दिलीप बिष्ट आदि उपस्थित रहे।