Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:उत्तराखंड की अंकिता हत्याकांड को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। एसआईटी की टीम ने अंकिता पर यौन उत्पीड़न करने और उसे अनैतिक देह व्यापार में धकेलने के लिए आरोपियों पर संबंधित धारा मुकदमे में बढ़ा दी है। एसआईटी का दावा है कि उनके पास यौन उत्पीड़न और अनैतिक देह व्यापार से संबंधित सबूत और गवाह हैं। सबूत विधि प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट भी जल्दी से जल्द एसआईटी को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।
एसआईटी के प्रभारी डीआईजी पी रेणुका देवी ने बताया कि अंकिता हत्याकांड को लेकर लगातार विवेचना जारी है। तमाम सबूत और गवाह हत्या आरोपियों के खिलाफ एसआईटी ने जुटा लिए हैं। उन्होंने बताया कि कुछ गवाह और सबूत एसआईटी को ऐसे मिले हैं जो यह साबित कर रहे हैं कि अंकिता का यौन उत्पीड़न किया गया और उसे एक अनैतिक देह व्यापार में जबरदस्ती धकेलने के प्रयास भी किए गए। इसलिए अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी और रिपोर्ट मालिक पुलकित आर्य सौरभ और अंकित पर यौन उत्पीड़न और अनैतिक देह व्यापार से संबंधित धारा मुकदमे में बढ़ा दी गई है। बताया सबूत विधि प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए हैं। प्रयोगशाला के अधिकारियों को रिपोर्ट जल्द से जल्द एसआईटी को उपलब्ध कराने के लिए भी कहा गया है। उन्होंने दावा किया कि अंकिता के हत्यारों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए एसआईटी प्रयास कर रही है।
एसआईटी द्वारा अंकिता मर्डर केस में साक्ष्यों और महत्वपूर्ण गवाहों के आधार पर धारा-354 (क) भा0द0वि0 एवं अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम एक्ट की धारा-5 की बढोत्तरी की गयी है।