
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में आवारा सांडों का आतंक बढ़ता जा रहा है। मामला संज्ञान में होने के बावजूद नगर निगम आवारा सांडों को पकड़ने के लिए दिलचस्पी नहीं ले रहा है। जिसका खामियाजा लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर उठाना पड़ रहा है।
आज शिवाजी नगर में एक बुजुर्ग को सांड ने सीग से उठाकर पटक दिया, जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए।उनको उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मामले का संज्ञान तत्काल क्षेत्रीय पार्षद अभिनव सिंह मलिक ने लिया है। उन्होंने घटना को अंजाम देने वाले सांड को नगर निगम की टीम से पकड़वाकर शिफ्ट कर दिया है। लेकिन क्षेत्र में अभी भी दर्जनों सांड लोगों के लिए मौत बनकर घूम रहे हैं। अभिनव सिंह मलिक ने बताया कि कई बार आवारा सांडों को शहर से हटाने के लिए नगर निगम को अवगत कराया जा चुका है। इस संबंध में बोर्ड बैठक में भी मुद्दा उठा लेकिन कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है। नगर निगम की लापरवाही से शिवाजी नगर में बुजुर्ग घायल होकर अस्पताल में भर्ती हैं।
दो साल पहले सांडों ने ले ली थी नौनिहाल की जान
2 साल पहले भी सांडों की लड़ाई में एक बच्चा शिवाजी नगर में अपनी जान गंवा चुका है। वीरपुर खुर्द में भी कुछ दिन पहले कक्षा 6 की छात्रा सांडों की लड़ाई की चपेट में आकर घायल हुई है। इसके अलावा दर्जनों लोग आवारा सांडों की लड़ाई में घायल होकर अस्पताल पहुंचे हैं। नगर निगम को जल्द से जल्द आवारा सांडों को पकड़ने की लिए कार्रवाई करनी चाहिए।