
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश में आईडीपीएल पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत रफ्तार का कहर फिर देखने को मिला है। देर रात एक तेज गति से चल रही कार आईडीपीएल में गोल चक्कर के पास अनियंत्रित होकर झाड़ियां में घुस गई। गनीमत रही की कार के सामने कोई नहीं आया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। कार के ड्राइवर को मामूली चोट आई हैं। फिलहाल कार क्षतिग्रस्त होने की वजह से घटनास्थल पर ही खड़ी है।
पुलिस के मुताबिक देर रात आईडीपीएल सिटी गेट की ओर से एक तेज रफ्तार कार गोल चक्कर के पास पहुंची। रफ्तार तेज होने की वजह से कार का बैलेंस बिगड़ गया और कार अनियंत्रित होते हुए झाड़ियां में जा घुसी। घटना के कुछ देर बाद कार को झाड़ियां में घुसा देख किसी व्यक्ति ने आईडीपीएल पुलिस चौकी को हादसे की सूचना दी। सूचना के आधार पर चौकी से चीता पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। देखा कि कार झाड़ियां में घुसी है। लेकिन उसके अंदर कोई मौजूद नहीं है।
चौकी प्रभारी कविंद्र राणा ने बताया कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही कार चालक कार को छोड़कर मौके से चला गया। फिलहाल इतना पता चला है कि कार चालक को मामूली चोट आई है और वह लेबर कॉलोनी का रहने वाला है। कार क्षतिग्रस्त हुई है इसलिए घटनास्थल पर ही खड़ी है।