
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 28 गली नंबर 6 सीमा डेंटल कॉलेज के निकट अतिक्रमण हद से ज्यादा हो गया है। सड़क पर कब्जा कर अवैध रूप से दोनों तरफ दुकान लगा दी गई हैं। अतिक्रमण होने की वजह से सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हो ही रहा है, साथ में लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है । लेकिन संबंधित विभाग अतिक्रमण हटाने के लिए तैयार नहीं है। क्षेत्रीय परिषद लव कंबोज ने एसडीएम नगर आयुक्त और एम्स पुलिस चौकी को लिखित शिकायत देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की है। अतिक्रमण नहीं हटाने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
एसडीएम नगर आयुक्त और एम्स पुलिस चौकी को दी गई शिकायत में पार्षद लव कंबोज ने बताया कि वार्ड नंबर 28 गली नंबर 6 में सीमा डेंटल कॉलेज से पार्क तक अतिक्रमण बहुत ज्यादा संख्या में हो गया है। सड़क पर कब्जा कर ठेली रेहड़ी लगा दी गई है। जिनकी वजह से सड़क पर यातायात अवरुद्ध हो रहा है। अतिक्रमण होने से कई बार क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। कुछ दिनों पहले तीन सड़क दुर्घटनाएं ऐसी हुई है जिन दुर्घटनाओं में घायल एम्स में भर्ती हैं और एक वरिष्ठ नागरिक का इलाज घर पर ही चल रहा है। अतिक्रमण होने की वजह से सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। कई बार संबंधित विभागों को अतिक्रमण हटाने के लिए सूचना दी गई है। लेकिन विभाग अतिक्रमण हटाने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं।
पार्षद लव कंबोज ने बताया कि एसडीएम नगर आयुक्त और एम्स पुलिस चौकी को शिकायत के साथ अतिक्रमण की तस्वीरे भी उपलब्ध कराई गई हैं। तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अतिक्रमण की वजह से सड़क पर नो पार्किंग भी हो रही है और पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पार्षद ने बताया कि यदि जल्दी ही विभागों ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं की तो वह जनता को साथ लेकर आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।