Nitya Samachar UK
डोईवाला:डोईवाला में इन दिनों गुलदार का आतंक देखा जा रहा है, गुलदार घर से मवेशियों और कुत्तों को अपना शिकार बना रहा है, जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है,हाल ही में गुलदार घर के भीतर से कुत्ते को उठाकर ले गया,घर के भीतर कुत्ते का शिकार करते हुए गुलदार का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया।
जानकारी के मुताबिक पिछले साल भी गुलदार के आतंक ने ग्रामीणों को दहशत में डाला था, दर्जनों मवेशियों को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था,एक बार फिर गुलदार की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है,उन्होंने बताया गांव में एक नहीं बल्कि कई गुलदार देखे गए हैं, ग्रामीणों को भय सता रहा है कि गुलदार बच्चों को उठाकर ना ले जाए,पूर्व ग्राम प्रधान उम्मेद बोरा ने विभाग से गुलदार के पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है।
https://youtube.com/shorts/5wSUf3AB3n0?feature=share
स्थानीय निवासी अजय कुमार ने बताया दुधली क्षेत्र में गुलदार के एक बार फिर दिखाई देने लगा है,जिससे ग्रामीणों में दहशत है, उन्होंने कहा कई लोग गांव से शुगर फैक्ट्री में ड्यूटी करने जाते हैं,छात्र-छात्राएं भी डोईवाला ट्यूशन पढ़ने या अन्य कामों से जाते हैं, ऐसे में कभी उन्हें देर भी हो जाती है, गुलदार के दिखाई देने से ये सभी भयभीत हैं।
लच्छीवाला रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल ने कहा गुलदार की सूचना पर वन विभाग की टीम गश्त कर रही है, अगर जरूरत पड़ी तो गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया जायेगा,गुलदार की लोकेशन के लिए नाइट सेंसर कैमरे भी लगाए जाएंगे।