
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:मुनी की रेती थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने चेकिंग के दौरान ढालवाला पुलिस चौकी के पास एक कार से भारी मात्रा में शराब पकड़ी है। पुलिस ने कार से 14 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। शराब तस्करी के आरोप में कार चालक को भी गिरफ्तार किया है।पुलिस ने तस्कर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
इन दिनों बड़ी संख्या में ऋषिकेश व इसके आसपास के क्षेत्रों में साहसिक खेलों का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक पहुंच रहे हैं पर्यटकों को शराब पहुंचा कर मोटी कमाई करने के चक्कर में तस्कर सक्रिय हो गए हैं, इन क्षेत्रों में शराब तस्कर ऑर्डर पर होटलों और गेस्ट हाउस तक शराब की होम डिलीवरी भी करते हैं,कैंपों तक भी शराब की सप्लाई की जाती है।
पुलिस को इस बात की जैसे ही भनक लगी तत्काल मुनी की रेती पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों और चौकी प्रभारियों की एक बैठक की जिसमे अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाने के लिए निर्देशित किया,पुलिस की अलग-अलग टीम तस्करों की धर पकड़ के लिए तैनात कर दी गई,चौक चौराहों सहित सभी संदिग्ध स्थानों पर पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया।
मुनी की रेती थाना पुलिस के मुताबिक चार धाम यात्रा के मद्देनजर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है इसी कड़ी में रात 2 बजे ढलवाला पुलिस चौकी ने एक संदिग्ध कार को चेकिंग के लिए रोका। तलाशी लेने पर कार से पुलिस ने 14 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। पूछताछ में कार चालक कोई भी स्पष्ट जवाब नहीं दे सका। पुलिस ने कार चालक को शराब तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
मुनी की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है,इस अभियान के तहत पुलिस और एसओजी की टीम द्वारा 14 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है,उन्होंने बताया की शराब की तस्करी करने वाले ड्राइवर की पहचान प्रदीप रावत पुत्र बलबीर रावत निवासी ग्राम सिलोगी थाना चंबा टिहरी गढ़वाल के रूप में की गई है। आरोपी को मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया है। तस्करी में प्रयुक्त कार भी पुलिस ने कब्जे में लेकर सीज कर दी है।
मुनी की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि इस क्षेत्र में शराब की तस्करी पर रोकथाम के लिए पुलिस के द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं,उन्होंने बताया कि गंगा के किनारे पर शराब की तस्करी बर्दास्त नहीं की जाएगी, इसके साथ ही उन्होंने सभी होटल संचालकों और कैंप संचालकों को अल्टीमेटम दिया है कि अगर कोई भी होटल संचालक या कैंप संचालक अपने प्रतिष्ठान पर शराब मंगवाता है या फिर वहां पर बैठा कर शराब पिलाता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, इस बाबत पूर्व में भी हितेश शाह के द्वारा तपोवन और उसके आसपास के क्षेत्रों में स्थित होटल संचालकों और राफ्टिंग कैंपिंग संचालकों की बैठक की गई थी जिसमें इस बात को लेकर सख्त निर्देश दिए गए थे।
शराब पकड़ने वाली टीम:
शराब पकड़ने वाली टीम में एसओजी के उप निरीक्षक लखपत बुटोला चौकी प्रभारी सचिन पुंडीर कॉन्स्टेबल रामपाल तोमर शामिल रहे।