Nitya Samachar UK
ऋषिकेश- लायंस क्लब रॉयल ने शहर में आज से अपने ड्रीम प्रोजेक्ट जरुरतमंद लोगों के लिए पांच रुपये में भोजन उपलब्ध कराने की योजना शुरू की है। जिसका शुभारंभ नगर निगम के मेयर अनीता ममगाई और क्लब के सदस्यों ने कर दिया है।
बता दे कि सोमकार को हरिद्वार रोड़ पर सब्जी मंडी के सामने लायंस क्लब की रसोई से बने स्वादिष्ट भोजन से सैकड़ों लोग लाभान्वित हुए। क्लब की महत्वकांक्षी योजना की शहर की विभिन्न संस्थाओं ने खुले दिल से प्रशंसा की है। बता दे कि क्लब के इस प्रयास से अन्य संस्थाओं को भी इस दिशा में कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।
क्लब के अध्यक्ष हिमांशु अरोड़ा के मुताबिक प्रत्येक दिन क्लब के जनसेवार्थ खोले भोजनालय से राजमा चावल, कढ़ी चावल, दाल चावल परोसा जायेगा। आने वाले समय में जरुरतमंदों के लिए शुरू की गई भोजन थाली के मेन्यू में और भी वृद्वि की जायेगी।