Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:रायवाला के खांड गांव में देर रात गुलदार की चहलकदमी देखने को मिली है, गुलदार के आने की वजह से ग्रामीण में दहशत का माहौल है,खांड गांव के ग्रामीण ने पार्क प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार खांड गांव के भीतर एक गुलदार टहलता हुआ दिखाई दिया,गुलदार को देख एक ग्रामीण ने ही उसका वीडियो अपने मोबाइल से बना लिया, गांव के रिहायशी क्षेत्र में गांव गुलदार देखे जाने के बाद अब ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, ग्रामीणों ने पार्क प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की है, मोतीचूर रेंजर महेंद्र गिरी ने बताया कि खांड गांव में गुलदार का एक वीडियो प्राप्त हुआ है वीडियो की जांच के लिए मौके पर अनुभाग अधिकारी को भेजा गया है,अगर गुलदार की चहल कदमी वहां पाई जाती है तो पार्क प्रशासन ग्रामीणों के लिए सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराएगा।
आपको बता दें कि खांड गांव और रायवाला के कुछ क्षेत्र राजाजी पार्क से सटे हुए हैं यही कारण है कि गुलदार के अलावा कई अन्य जंगली जानवर भी इन क्षेत्रों में टहलते हुए दिखाई देते हैं।