

Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:उत्तराखंड में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक साबित हुई,शनिवार को राजधानी देहरादून में भारी बारिश हुई, जिसकी वजह से नदी नाले उफान पर आ गए, देहरादून स्थित गुचुपानी का भी जलस्तर बढ़ गया और नदी उफान पर आ गई, जिसकी वजह से पिकनिक मनाने गए 11 लोग पानी के तेज बहाव में फंस गए सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने सभी को सकुशल रेस्क्यू कर बाहर निकाला.
मिली जानकारी के अनुसार सिटी कंट्रोल रूम द्वारा सूचना दी गई कि गुपचुप पानी में नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है और नदी के पास कुछ लोग फंसे हुए हैं,सूचना मिलने पर थाना कोतवाली कैंट से पुलिस टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ तुरंत मौके पर रवाना हुए, मौके पर नदी के किनारे कुल 11 लोग जिनमें 3 बच्चे 2 महिला 6 पुरुष फंसे हुए थे, इसके साथ ही रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ टीम देहरादून, फायर देहरादून को सूचित किया गया स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ की टीम और फायर की टीम ने सभी 11 लोगों को सकुशल बाहर निकाला.
नदी में फंसे हुए लोगों के नाम
वियान उम्र 11 वर्ष, शिवांश उम्र 8 वर्ष, प्रिया उम्र 6 वर्ष,प्रेम सिंह उम्र 34 वर्ष,विद्या देवी उम्र 32 वर्ष, राहुल उम्र 28 वर्ष, आशीष उम्र 24 वर्ष, उषा रावत,आशीष कुमार, राजेश सिंह और प्रदीप रावत।
