

Nitya Samachar UK
रिपोर्ट अजय कुमार:उत्तराखण्ड के द्वाराहाट में गुलदार ने घांस लेने गई दो महिलाओं पर हमला बोल दिया,महिलाओं के जोर जोर से चिल्लाने की वजह से गुलदार वहां से भाग गया,महिलाओं पर हमला करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक गुलदार दो लोगों के ऊपर पीछे से हमला कर उन्हें गिराकर आगे भाग जाता है।
अल्मोड़ा जिले में द्वाराहाट के मल्ली मिरई गाँव में एक गुलदार ने घांस लेने गई दो महिलाओं पर अचानक हमला बोल दिया। पहाड़ी के ऊपर से बनाए गए वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि गुलदार पहाड़ी से नीचे उतरते लोगों के पीछे दौड़ा और एक एक करके उनपर हमला कर आगे भाग गया । मिली जानकारी के अनुसार गुलदार ने एक एक करके दो महिलाओं पर पीछे से हमला कर दिया। उसने ढलान में भागते हुए लोगों को गिरा दिया और उन्हें बिना नुकसान पहुंचाए आगे को निकल गया। गनीमत रही कि गुलदार ने हमला कर अपने नाखूनों और दांतों से किसी को घायल नहीं किया, नहीं तो गंभीर परिणाम होते।
घटना बीते रोज सोमवार शाम पांच बजे की बताई जा रही है, जब पीड़ित अपने घर को लौट रहे थे। इस दौरान पहाड़ी के ऊपर बैठे किसी शख्स ने इस घटना का वीडियो बना दिया। दोनों महिलाएं सुरक्षित बताई जा रही हैं।
