Nitya Samachar UK
देहरादून। उत्तराखंड में कल से विधानसभ सत्र शुरू होने जा रहा है। सत्र की कार्यवाही से पहले सीएम धामी ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं। सीएम धामी ने अपने विभागों से संबंधित सभी सवालों, विधायी कार्यों और संसदीय कार्यों के लिए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को जिम्मेदारी नियुक्त किया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड विधानसभा का पहला सत्र 29 मार्च से 31 मार्च तक चलेगा। विधानसभा सत्र के लिए प्रेमचंद अग्रवाल को बड़ी जिम्मेदारी दी गई । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की संस्तुति के बाद विधायी एवं संसदीय कार्यों की जिम्मेदारी दी गई। विधानसभा सत्र के दौरान प्रेमचंद अग्रवाल विधायी एवं संसदीय कार्य का दायित्व निभाएंगे। हालांकि शपथ ग्रहण के बाद अभी तक किसी भी मंत्री को कोई भी विभाग नहीं दिया गया है।
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पत्नी शशि प्रभा और बेटी के साथ आज विधानसभा स्थित अपने कार्यालय का विधिवत पूजा अर्चना के साथ उद्घाटन कर दिया है।