Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:जनपद टिहरी के नरेंद्र नगर स्थित एक गांव में रहने वाली बुजुर्ग मां की जान का दुश्मन उसका खुद का सगा बेटा बहू और नाती बन गए है। प्रॉपर्टी और रुपयों की लालच में प्रतिदिन अपनी बूढ़ी मां के साथ मारपीट करने की आदत बेटे की हो गई है। हालात इस कदर खराब हो गए हैं कि बुजुर्ग मां का हाथ भी बेटे बहू और नाती की मारपीट से टूट गया है। पीड़ित बुजुर्ग सरकारी अस्पताल ऋषिकेश में उपचार के लिए भर्ती है। महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने बुजुर्ग महिला से उनकी पीड़ा को समझा है। पुलिस को बुजुर्ग के बेटे बहू और नाती के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए भी निर्देशित किया है।
शुक्रवार को भारी बारिश के बीच नरेंद्र नगर के एक गांव से अपना इलाज करने बुजुर्ग में सरकारी अस्पताल ऋषिकेश पहुंची। इस दौरान बुजुर्ग ने कैमरे के आगे अपने ऊपर हो रहे अत्याचार को लेकर पीड़ा को उजागर किया। बुजुर्ग ने बताया कि उसका सगा बेटा बहू और नाती प्रॉपर्टी और रुपयों की लालच के लिए उनके साथ मारपीट कर रहे है। कई बार स्थानीय लोगों ने बेटे बहू और नाती को समझाने का प्रयास किया। लेकिन बेटा मारपीट करने से पीछे नहीं हट रहा है। बीते दिवस भी बेटे बहू और नाती की मारपीट से उनका हाथ टूट गया है। कलयुगी बेटे की गाथा को सुनाते हुए बुजुर्ग मां भावुक हो गई। कहने लगी कि बेटे के अत्याचार से वह परेशान हो गई हैं। लेकिन बेटे के ऊपर किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई करने के सवाल पर वह चुप हो गई। उनकी इस चुप्पी ने साबित कर दिया कि इस कलयुग में भले ही पूत कपूत हो सकता है लेकिन माता को कुमाता नहीं हो सकती।
घटना की जानकारी मिलने के बाद महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल बुजुर्ग से मिलने सरकारी अस्पताल पहुंची। उन्होंने बुजुर्ग से बातचीत कर उनका हाल जाना। मौके से ही कुसुम कंडवाल ने जनपद टिहरी के एसएसपी को फोन पर घटना की जानकारी दी। कुसुम कंडवाल ने बताया कि एसएसपी ने तत्काल बुजुर्ग के बेटे बहू और नाती के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।