![](https://www.nityasamacharuk.com/wp-content/uploads/2022/07/images-Daler.jpeg)
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:पंजाब के मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी सिंगर को मानव तस्करी मामले में पटियाला पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है,एडिशनल सेशन जज पटियाला कोर्ट ने उनकी दो साल की सजा को बरकरार रखने के बाद यह फैसला सुनाया है। दलेर मेंहदी पर वर्ष 2003 में कबूतरबाजी के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दलेर मेहंदी का यह मामला 15 वर्ष पुराना है,इसपर 14 जुलाई को अंतिम फैसला आया है,दलेर और उनके भाई शमशेर पर लोगों को गैरकानूनी रूप से विदेश भेजकर मोटी रकम लेने का आरोप है, इस मामले में दलेर मेहंदी और उनके भाई के खिलाफ कुल 31 केस दर्ज किए गए थे,इसका पहला केस साल 2003 में अमेरिका में दर्ज किया गया था, क्योंकि दलेर और उनके भाई ने ज्यादातर लोगों का अमेरिका का ही टिकट काटा था।
पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी की गिरफ्तारी के बाद पूरे देश में इस मामले की खूब चर्चा हो रही है वही बताया जा रहा है कि जिस जेल में नवजोत सिंह सिद्धू हैं उसी जेल में दलेर मेंहदी को भी भेजा जाएगा।