Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:शराब तस्कर के लिए प्रसिद्ध बॉलीवुड की फिल्म रईस तो आपने जरूर देखी होगी। उस फिल्म के तर्ज पर आज एक सीन ऋषिकेश में भी देखने को मिला।
बता दें कि मंगलवार की शाम करीब 4:30 बजे महिला चीता में तैनात पुलिसकर्मी पायल दो महिलाओं का अचानक पीछा करते हुए पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास पहुंची। इस दौरान पुलिस को देख दोनों महिलाएं भागने लगी। जिन्हें तेजतर्रार चीता पुलिस ने कुछ दूरी पर पीछा कर रोक लिया। उनके हाथ में मौजूद बैग की तलाशी लेने पर शराब बरामद हुई। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है की यह महिलाएं कितनी शराब लेकर जा रही थी।
इससे पहले कि दोनों महिलाओं को पुलिस अपनी गिरफ्त में लेती एक महिला तस्कर मौके से फरार हो गई। जबकि दूसरी को पायल ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। पूछताछ में गिरफ्त में आई महिला तस्कर ने अपना नाम सपना जबकि फरार महिला तस्कर का नाम पूजा बताया है।