Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:भारी बारिश की वजह से तपोवन के निकट बरसाती नाला उफान पर आ गया है। बरसाती नाले से पानी के साथ मिट्टी और पत्थर बेहतर सड़क पर बिखर गए हैं। जिस जगह-जगह जाम लग रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस कई जगह पर तैनात कर दी गई है।
भारी बारिश के बीच ट्रैफिक को नियंत्रित करने में पुलिस को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुनि की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत राम झूला पार्किंग में भी भारी बारिश की वजह से पानी भर गया है। पुलिस लगातार मुनादी कर लोगों को अलर्ट करने में लगी हुई है। जरूरत पड़ने पर ही पहाड़ों पर सफर करने के लिए निर्देशित कर रही है। तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जाता है कि किस प्रकार तपोवन क्षेत्र में बरसाती नाला आफत बनकर बह रहा है। सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिसमें कई दुपहिया वाहन गिरकर चोटिल होने की सूचना भी मिली है।
लोगों का कहना है कि तपोवन टी पॉइंट के निकट पर जो बरसाती नाला आज कहर बनकर बह रहा है। पहले ऐसा रूद्र रूप कभी भी इस नाले का देखने को नहीं मिला है।