Nitya Samachar UK
ऋषिकेश। मुनी की रेती थाना पुलिस लगातार अवैध नशा तस्करी के खिलाफ अभियान चला रही है। अभियान के चलते मुनी की रेती थाना पुलिस ने 650 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
थाना मुनिकीरेती पुलिस व SOG टीम जनपद टिहरी गढ़वाल की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त को 650 ग्राम अवैध चरस के साथ खराश्रोत पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना मुनी की रेती में एनडीपीएस अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। अभियुक्त मुन्ना मिश्रा पुत्र उदय भान निवासी गली नंबर 15 वार्ड नंबर 4 शीशम झाड़ी थाना मुनी की रेती जनपद टिहरी गढ़वाल का रहने वाला है। 650 ग्राम अवैध चरस की कीमत करीब 65 हजार आंकी जा रही है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह, SOG प्रभारी देवराज शर्मा, चौकी प्रभारी कैलाश गेट योगेश पांडे, SI लखपत बुटोला, HC योगेंद्र सिंह, अरुण शर्मा, हिमांशु चौधरी शामिल रहें।