

Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:उत्तराखंड कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. राघव लंगर को भारत सरकार में संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली एसीसी कैबिनेट समिति ने इस नियुक्ति को मंजूरी दी, जिसमें सिर्फ 16 अधिकारियों को इस पद के लिए चयनित किया गया। उत्तराखंड के लिए यह गौरव की बात है, क्योंकि राज्य के दो अधिकारियों को इस सूची में स्थान मिला है।
आईएएस 2009 बैच के अधिकारी डॉ. राघव लंगर ने अब तक कई अहम पदों पर अपनी सेवाएँ दी हैं। वे रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, नमामि गंगे परियोजना के कार्यक्रम निदेशक, और उच्च शिक्षा के अपर सचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। इसके अलावा, वे जम्मू के मंडल आयुक्त और पुलवामा व कठुआ के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं। वर्तमान में वे जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार में निदेशक के पद पर कार्यरत हैं।
डॉ. लंगर की यह उपलब्धि उत्तराखंड के प्रशासनिक क्षेत्र में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। उनकी बेहतरीन नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक दक्षता ने उन्हें इस महत्वपूर्ण पद के लिए उपयुक्त बनाया है, जिससे राज्य को भी गौरव की अनुभूति हो रही है।
