Nitya Samachar UK
ऋषिकेश: नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड संख्या 10 में खाली पड़े स्थान पर कूड़े का ढेर लगा दिया गया है जिससे आसपास के लोग कई दिक्कतों का सामना कर रहे हैं आने जाने वाले लोगों को सड़क पर पड़े कूड़े से आने वाली गंध से परेशान है जो कि बढ़ती बीमारी का कारण हो सकता है जिससे गंदे पानी से डेंगू मलेरिया जैसी बीमारी फेल सकती है।
मनीष शर्मा नेता प्रतिपक्ष नगर निगम ने कहा कई बार नगर आयुक्त को इस समस्या से अवगत कर चुका हूं परंतु कोई समाधान नहीं हुआ यहां रोज कूड़े के वाहन आते हैं और कूड़ा डाल कर चले जाते हैं जिससे कि यहां कूड़ा और अधिक बढ़ता जा रहा है आसपास के लोग परेशान है बारिश के दिन लोग पैदल नहीं आ जा पाते कूड़ा सड़को पर तैरता है।
इस दौरान मनीष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया उन्होंने मौके पर नगर आयुक्त से वार्ता की और जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान के लिए पुनः बातचीत की और कहां यदि इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द नहीं होता तब जन हित को देखते हुए मुझे निगम और आपके खिलाफ अति शीघ्र आंदोलन करना पड़ेगा व सह नगर आयुक्त को ज्ञापन ज्ञापन देकर जल्द से जल्द कार्रवाई मांग की और कहा भविष्य मै किसी प्रकार के कूड़े का पुनः ढेर ना लगे.